अंबिकापुर। बलरामपुर और सूरजपुर जिले के टूकुढांड के पास शनिवार रात 6 हाथियों को रास्ते में देख 4 व्यवसायी कार छोड़कर भाग निकले। इसके बाद जब हाथियों की नजर कार पर पड़ी तो उन्होंने उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
जानकारी के मुताबिक चारों व्यवसायी राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुरका के रहने वाले थे, जो नावाडीह बाजार से वापस लौट रहे थे। घटना के बाद से हाथी लगातार इसी इलाके में घूम रहे हैं। हाथियों की वजह से से इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग भी सतर्क हो गया है और हाथियों को वापस जंगल में भगाने की तैयारी कर रहा है।
More Stories
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ में बंधक बनाए गए असम के वन भैंसों की कोर्ट से गुहार… हमें वापस असम भिजवाए… कोर्ट ने सुनी गुहार जारी किया केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस…
मंत्रालय में बैठे सूचना के नोडल विभाग के जन सूचना अधिकारियों को लगी एक लाख रूपये की पेनल्टी…मनमानी धाराएं लगाई और नोटशीट की कॉपी देने से मना किया था…आयोग ने कहा अपने अधिकारियों को ट्रेनिंग दें.