रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है, प्रदेश में सियासी गहमागहमी बढ़ती जा रही है। सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार में लगी हुई है। इसी बीच जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी और बसपा सुप्रीमो मयावती चुनावी दौरे पर है। दोनों ही रायपुर से अकलतरा विधानसभा के लिए रवाना हो गए है। अकलतरा में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद दूसरी सभा अम्बिकापुर में करेंगे।
इस दौरान अजित जोगी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि हमारे पार्टी के पास प्रचार करने के लिए पैसे नहीं है। ये चुनाव लड़ाई धनबल और जनबल का है। भाजपा के पास धनबल है इसलिए 5 से 6 हेलीकॉप्टर भाजपा इस्तेमाल कर रही है, लेकिन हमारे पर जनबल है जीत हमेशा जनबल की होती है और जनबल की ही होगी।
जोगी ने कहा कि भाजपा की सभाओं में बड़े-बड़े नेता प्रचार-प्रसार करने आ रहे है, लेकिन फिर भी सभाओं में भीड़ नहीं जुट रही है। उन्होंने कांग्रेस को लेकर कहा कि कांग्रेस के बारे में बात करना अब व्यर्थ है। कांग्रेस अप्रासंगिक हो चुकी है।
More Stories
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ में बंधक बनाए गए असम के वन भैंसों की कोर्ट से गुहार… हमें वापस असम भिजवाए… कोर्ट ने सुनी गुहार जारी किया केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस…
मंत्रालय में बैठे सूचना के नोडल विभाग के जन सूचना अधिकारियों को लगी एक लाख रूपये की पेनल्टी…मनमानी धाराएं लगाई और नोटशीट की कॉपी देने से मना किया था…आयोग ने कहा अपने अधिकारियों को ट्रेनिंग दें.