बालोद। छत्तीसगढ़ में कलाकारों की कमी नहीं वही हुनर मंद भी बहोत है ऐसे ही हुनरमंद कलाकारों में एक छत्तीसगढ़ की बेटी गौरी राजपूत है जो आज मुंबई माया नगरी में अपनी धाक जमा चुकी है दिल्ली में जन्मी गौरी से खाश बात चित में बताया की जन्म के बाद उनके पिता जी का ट्रांसफर रायगढ़ के जेएसपीएल स्टील प्लांट में हुआ जो की एक इंजीनियर है जहा स्कूल और आगे की पढाई छत्तीसगढ़ से की वही बच्चपन से अपने आप को टीवी और फिल्मो में देखने का सपना भी देखती थी जहा मिस छत्तीसगढ़ के अपनी करियर की सुरुवात की फिर बॉम्बे जा कर काफी सरे ऑडिशन भी दिए जहा नेशनल लेवॅल के कुछ फैशन शो भी किये साथ ही वोमेंसेरा जैसे नेशनल मैगजीन में कवर पेज पर भी कई बार गौरी रही जहा फ्लिपकार्ट स्नैपडील जैसे बड़े ब्रांड कम्पनियो में प्रिंट शूट भी किया इसके बाद शार्ट फिल्म धागा और राखी भी की जिसके बाद टीवी शो बहु हमारी रजनीकांत लाइफ ओके टीवी पर आयी उसके बाद कलर चैनल पर अशोका फिर सोनी टीवी के क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया, जी टीवी के सेठ जी, स्टार प्लस में ये है मोह्हबते और अभी कलर चैनल के उड़ान सीरियल में काम कर रही है सभी टीवी चँनलो के दर्जनों सीरियल में काम कर चुकी छत्तीसगढ़ की बेटी गौरी को पहली मूवी राजस्थानी जयराम दादरी की वही अब हिन्दी मूवी भी बहोत जल्द करने वाली है|
छोटी सी उम्र में अपने कॅरियर को लम्बा बनाने के लिए गौरी को काफी मेहनत करनी पढ़ी| गौरी के पापा उसके फॅमिली वाले उसे काफी सपोर्ट करते है गौरी ने बताया की यहाँ तक का सफर काफी मुश्किल था मगर मंजिल तक पहुंच गयी | छत्तीसगढ़ से गौरी को काफी लगाव है जहा वो कभी कभी अपने घर रायगढ़ आती है | बालोद अचानक पहुंची गौरी ने ये भी बतया की अब उनका एक ही सपना है की वो जल्द एक फेमस एक्ट्रेस बने |
More Stories
शालीमार कार्प लिमिटेड की ऊँची उड़ान: कंपनी अब रोड निर्माण में, विश्व स्तरीय हाई टेक रायपुर से विशाखापट्नम 6 लेन राष्ट्रीय राजमार्ग रोड का निर्माण किया प्रारम्भ, 1039 करोड़ रूपये का कार्य 2025 तक करेगी पूरा
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ के प्रशिद्ध दंतेश्वरी मंदिर के सामने डंकनी नदी को प्रदूषित करने का मामला नितिन सिंघवी लेकर पहुचे हाई कोर्ट….. कोर्ट ने कहा पर्यावरण संरक्षण मंडल याचिकाकर्ता की शिकायत पर निर्णय ले.