फरीदकोट। पंजाब ऐंड हरियाणा हाई कोर्ट ने रेप के मामले में दोषी एक शख्स पर 90 लाख रुपये जुर्माना लगाया था। इस केस में दोषी निसान सिंह और उसकी मां नवजोत कौर से जुर्माने की वसूली के लिए अब फरीदकोट जिला प्रशासन उनकी संपत्ति नीलाम करेगा।
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि निसान और उनकी मां की संपत्ति का प्रशासन ने मूल्यांकन करा लिया है। उनके पास 3.5 एकड़ कृषि भूमि है और 1.5 एकड़ आवासीय भूमि है। इन्हें नीलाम करके प्रशासन पीड़िता और उसके परिजनों को जुर्माने की रकम अदा करेगा।
आपको बता दें कि 31 अगस्त 2018 को जस्टिस एबी चौधरी और जस्टिस इंदरजीत सिंह की डबल बेंच ने निसान और उनकी मां पर पचास लाख रुपये की क्षतिपूर्ति रेप पीड़िता को देने के साथ ही बीस लाख रुपये उनके माता-पिता को देने का आदेश दिया था। कोर्ट ने इस मामले में फरीदकोट जिला प्रशासन को आदेश दिया था कि आरोपियों की संपत्ति जब्त कर इस क्षतिपूर्ति की भरपाई की जाए।
कोर्ट ने जिला प्रशासन को यह प्रक्रिया दस हफ्ते में पूरा करके कोर्ट को वापस सूचित करने का आदेश भी दिया था। फरीदकोट के डेप्युटी कमिश्नर राजीव पाराशर ने बताया कि संपत्ति को नीलाम करने के लिए 29 अक्टूबर तारीख निर्धारित की गई है।
यह है मामला
आरोप है कि फरीदकोट का रहने वाला निसान 25 जून 2012 को एक दसवीं कक्षा की छात्रा का अपहरण करके उसे देश के बाहर ले गया था। लड़की किसी तरह 27 जुलाई 2012 को आरोपी के चंगुल से छूटकर वापस अपने घर पहुंची थी। इसके लगभग एक महीने बाद निसान ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर 24 सितंबर 2012 को फिर से लड़की का अपहरण किया और उसकी मां को प्रताड़ित किया था। इस मामले में पुलिस ने निसान के खिलाफ दो अलग केस दर्ज किए थे। निसान को इस मामले में उम्र कैद की सजा हुई थी। वहीं उसकी मां और अन्य आरोपियों को सात साल की सजा हुई थी।
More Stories
शालीमार कार्प लिमिटेड की ऊँची उड़ान: कंपनी अब रोड निर्माण में, विश्व स्तरीय हाई टेक रायपुर से विशाखापट्नम 6 लेन राष्ट्रीय राजमार्ग रोड का निर्माण किया प्रारम्भ, 1039 करोड़ रूपये का कार्य 2025 तक करेगी पूरा
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ के प्रशिद्ध दंतेश्वरी मंदिर के सामने डंकनी नदी को प्रदूषित करने का मामला नितिन सिंघवी लेकर पहुचे हाई कोर्ट….. कोर्ट ने कहा पर्यावरण संरक्षण मंडल याचिकाकर्ता की शिकायत पर निर्णय ले.