नई दिल्ली, 17 फ़रवरी 2020. कर्ज में डूबी सरकारी एयरलाइन एअर इंडिया ने हवाई यात्रियों के लिए एक खास ऑफर निकाला है.एयर इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर इस ऑफर के बारे में जानकारी दी है. इसके तहत आप सिर्फ 799 रुपये में हवाई सफर का मजा उठा सकते हैं. इसके अलावा 4,500 रुपये में विदेश जा सकते हैं. टिकट बुक करने का आखिरी मौका आज है, यानी आप 17 फरवरी की रात 11.59 बजे तक टिकट बुक कर सस्ती हवाई यात्रा का लुत्फ ले सकते हैं. आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में.
सेल के तहत खरीदे गए टिकटों पर आप 18 फरवरी 2020 से 30 सितंबर 2020 तक यात्रा कर सकते हैं. ध्यान रहे कि यह ऑफर सऊदी अरब के लिए लागू नहीं है. साथ ही टिकट बुक कराने पर भी बैगेज से जुड़े पुराने नियम ही लागू होंगे. वहीं चेंज और कैंसिलेशन चार्ज भी नियमों के मुताबिक ही हैं.
एअर इंडिया ने यात्रियों को 799 रुपये की शुरुआती कीमत पर देश में घूमने के लिए टिकट दे रही है. वहीं आप मात्र 4,500 रुपये की शुरुआती कीमत पर अंतर्राष्ट्रीय उड़ान के लिए टिकट बुक करा सकते हैं. इकोनॉमी क्लास के टिकटों पर यह विशेष छूट है. टिकट की बुकिंग एयर इंडिया की वेबसाइट, मोबाइल ऐप, बुकिंग ऑफिस और ऑथोराइज्ड ट्रैवल एजेंट्स से कर सकते हैं
More Stories
शालीमार कार्प लिमिटेड की ऊँची उड़ान: कंपनी अब रोड निर्माण में, विश्व स्तरीय हाई टेक रायपुर से विशाखापट्नम 6 लेन राष्ट्रीय राजमार्ग रोड का निर्माण किया प्रारम्भ, 1039 करोड़ रूपये का कार्य 2025 तक करेगी पूरा
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ के प्रशिद्ध दंतेश्वरी मंदिर के सामने डंकनी नदी को प्रदूषित करने का मामला नितिन सिंघवी लेकर पहुचे हाई कोर्ट….. कोर्ट ने कहा पर्यावरण संरक्षण मंडल याचिकाकर्ता की शिकायत पर निर्णय ले.