कांकेर। कोरर थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्री में बुधवार की सुबह एक सरफिरे ने स्कूल जा रही एक छात्रा पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक छात्रा अपने घर से पैदल स्कूल की ओर जा रही थी। इसी बीच बाइक से दो युवक वहां पहुंचे। पीछे बैठे हुए युवक ने छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया। उसने लगातार छात्रा चाकू से कई वार किए।
इससे छात्रा वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ी। दोनों आरोपी युवक वहां से फरार हो गए। इसी बीच लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस और एंबुलेंस जब तक घटना स्थल पर पहुंच पाती, छात्रा ने दम तोड़ दिया था।
उधर पुलिस ने लोगों द्वारा आरोपी के बताए गए हुलिए के आधार पर भानबेड़ा के रहने वाले विष्णु नुस्र्टी नामक युवक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में यह बात भी सामने आ रही है कि यह प्रेमप्रसंग का मामला हो सकता है।
More Stories
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ में बंधक बनाए गए असम के वन भैंसों की कोर्ट से गुहार… हमें वापस असम भिजवाए… कोर्ट ने सुनी गुहार जारी किया केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस…
मंत्रालय में बैठे सूचना के नोडल विभाग के जन सूचना अधिकारियों को लगी एक लाख रूपये की पेनल्टी…मनमानी धाराएं लगाई और नोटशीट की कॉपी देने से मना किया था…आयोग ने कहा अपने अधिकारियों को ट्रेनिंग दें.