किरंदुल। मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना किरंदुल के परियोजना हॉस्पिटल में देखने को मिला। यहां एक निर्दयी मां ने अपने नवजात शिशु को लावारिस छोड़ चली गई। घटना मंगलवार रात साढ़े दस बजे की है।
जब हॉस्पिटल की बिल्डिंग में बनी सीढ़ियों पर एक नवजात शिशु कंबल से लपेटे पड़ी मिली। कैजुल्टी में तैनात सुरक्षा गार्ड दिनेश साहू का ध्यान हॉस्पिटल में बनी सीढ़ियों की ओर नज़र गया तो उसने तैनात डॉक्टर और सिस्टरों को इसकी जानकारी दी।
स्टॉफ ने बच्चे को सीढ़ियों से उठाकर प्राथमिक उपचार किया लेकिन 24 घंटे बाद दूसरे दिन बुधवार दोपहर 12बजे नवजात की मौत हो गई। नवजात के मिलने और मौत की सूचना हॉस्पिटल प्रबंधन ने पुलिस को दी है। डॉक्टरों के मुताबिक लावारिस छोड़े गए नवजात शिशु एक दिन का था।
उधर किरंदुल थानेदार एसआर पंथ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। साथ ही हॉस्पिटल, नगर के निजी क्लीनिक और आसपास के गांव में ऐसी गर्भवती महिलाओं की भी पतासाजी की जा रही है, जिसका हाल ही में प्रसव की तिथि रही है।
More Stories
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ में बंधक बनाए गए असम के वन भैंसों की कोर्ट से गुहार… हमें वापस असम भिजवाए… कोर्ट ने सुनी गुहार जारी किया केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस…
मंत्रालय में बैठे सूचना के नोडल विभाग के जन सूचना अधिकारियों को लगी एक लाख रूपये की पेनल्टी…मनमानी धाराएं लगाई और नोटशीट की कॉपी देने से मना किया था…आयोग ने कहा अपने अधिकारियों को ट्रेनिंग दें.