बालोद। खेत समतलीकरण करने के नाम पर किसानो से लाखो रूपये की ठगी करने वाले गिरोह के 03 आरोपी को राजस्थान एवं मध्यप्रदेश से गिरफ्तार करने मे बालोद पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 26.02.2018 को प्रार्थी रजवा राम पिता स्व.रामजी ठाकुर उम्र 63 वर्ष ग्राम उमरादाह थाना बालोद मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि 4-5 अज्ञात आरोपियो द्वारा दिनांक 11.02.2018 की रात को उनके खेत को जेसीबी मशीन से खोद कर दिनांक 12.02.2018 को उनके घर आकर उसे डराधमका कर उसे भारतीय स्टेट बैंक बालोद से जाकर उसके बैंक मे जमा 5 लाख रूपये उससे निकलवाकर उक्त रकम लेकर फरार हो गये जिस पर थाना बालोद मे दिनांक 26.02.2018 को अपराध क्रमांक 72/2018, धारा-386,420,34 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया उक्त प्रकरण के आरोपी के पतासाजी हेतु टीम गठित कर भेजा गया था जिस पर टीम द्वारा प्रकरण के 03 आरोपियों में
01. बबलू खां पिता-हूकुम खा,उम्र 29 वर्ष पता- शैलूकर नई पुलिस लाईन के सामने करौली थाना/जिला करौली राजस्थान।
02.शाहिद खान पिता फूल खान उम्र 50 वर्ष पता- कंजर बस्ती बरसाना मोहना जिला ग्वालियर मध्यप्रदेश।
03.जुम्मन खान पिता फूल खान उम्र 60 वर्ष पता- कंजर बस्ती बरसाना मोहना जिला ग्वालियर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर जिला बालोद लाया गया।
More Stories
शालीमार कार्प लिमिटेड की ऊँची उड़ान: कंपनी अब रोड निर्माण में, विश्व स्तरीय हाई टेक रायपुर से विशाखापट्नम 6 लेन राष्ट्रीय राजमार्ग रोड का निर्माण किया प्रारम्भ, 1039 करोड़ रूपये का कार्य 2025 तक करेगी पूरा
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ के प्रशिद्ध दंतेश्वरी मंदिर के सामने डंकनी नदी को प्रदूषित करने का मामला नितिन सिंघवी लेकर पहुचे हाई कोर्ट….. कोर्ट ने कहा पर्यावरण संरक्षण मंडल याचिकाकर्ता की शिकायत पर निर्णय ले.