मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में सावन के तीसरे सोमवार को सुबह-सुबह गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक के दौरान भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कई कांवड़ियों समेत 30 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं।
आज सावन का तीसरा सोमवार होने की वजह से श्रद्धालु इकट्ठा हुए थे। बताया जा रहा है कि यहां सावन में लाखों की संख्या में लोग एकत्रित होते हैं।
बिहार सरकार ने सावन के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के तमाम दावे किए थे। लेकिन सोमवार तड़के हुए इस हादसे से प्रशासन के दावे की पोल खुल गई।
मुजफ्फरपुर के हरि सभा चौक के पास भगदड़ की स्थिति हो गई. यह घटना जलाभिषेक के दौरान हुई जिसमें 25 लोग घायल हो गए. इनका इलाज मुखर्जी सेमिनरी स्थित मिनी अस्पताल में चल रहा है।
वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कावड़ियों से लगातार शांतिपूर्वक जलाभिषेक की अपील कर रहे हैं। चार बजे सुबह से कई बार ऐसा देखने को मिला जब भीड़ अनियंत्रित होती हुई दिखी।
More Stories
शालीमार कार्प लिमिटेड की ऊँची उड़ान: कंपनी अब रोड निर्माण में, विश्व स्तरीय हाई टेक रायपुर से विशाखापट्नम 6 लेन राष्ट्रीय राजमार्ग रोड का निर्माण किया प्रारम्भ, 1039 करोड़ रूपये का कार्य 2025 तक करेगी पूरा
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ के प्रशिद्ध दंतेश्वरी मंदिर के सामने डंकनी नदी को प्रदूषित करने का मामला नितिन सिंघवी लेकर पहुचे हाई कोर्ट….. कोर्ट ने कहा पर्यावरण संरक्षण मंडल याचिकाकर्ता की शिकायत पर निर्णय ले.