सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र मे बिजली तार की चपेट मे आने से विद्युतकर्मी की मौत की लिखित सूचना देने थाने मे पहुचे परिजनो की शिकायत नही लिए जाने पर घटना की जानकारी एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार कवरेज करने पहुचे, प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकार को भटगांव पुलिस थाना प्रभारी आराधना बडनोडे ने कवरेज करने से रोक कर गंदी गंदी गाली देकर उसका कैमरा तोड कर उसे 2 घंटा तक थाने मे बैठाये रखा, पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार की सूचना स्थानिय लोग और जिले के अन्य साथी पत्रकारों को मिलने पर बडी संख्या मे भटगांव थाना पहुचकर थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया।
पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार कर कैमरा तोडने की घटना का जिले के पत्रकारो ने विरोध कर देर रात एडीशन एसपी मेघा टेमूरकर से मुलाकात कर पूरे घटना से अवगत कराया। जिस पर एडीशनल एसपी ने जांच कर कार्यवाही करने का आस्वासन दिया है। लेकिन आरोपी थानेदार पर कोई कार्यवाही होगी कि नही ये सवाल अभी भी बना हुआ है।
गौरतलब है कि गृह मंत्री रामसेवक पैकरा का यह गृह जिला है, जहां पुलिस पर इस तरह के कार्य का आरोप लगा है। वैसे गृह मंत्री के पैतृक जिले की पुलिस पर थाने मे जुआ खेलना खिलाने की बात हो या देह व्यपार मे संलिप्ता की, कोयला कबाडी जैसी अनैतिक अवैध कारोबार की के आरोप लगते रहे हैं।
More Stories
शालीमार कार्प लिमिटेड की ऊँची उड़ान: कंपनी अब रोड निर्माण में, विश्व स्तरीय हाई टेक रायपुर से विशाखापट्नम 6 लेन राष्ट्रीय राजमार्ग रोड का निर्माण किया प्रारम्भ, 1039 करोड़ रूपये का कार्य 2025 तक करेगी पूरा
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ के प्रशिद्ध दंतेश्वरी मंदिर के सामने डंकनी नदी को प्रदूषित करने का मामला नितिन सिंघवी लेकर पहुचे हाई कोर्ट….. कोर्ट ने कहा पर्यावरण संरक्षण मंडल याचिकाकर्ता की शिकायत पर निर्णय ले.