बालोद। डिलेश्वर देवांगन। सेल्फी और दिखावे के चलते लोग जान को जोखिम में डाल रहे हैं। बालोद जिले के तांदुला जलाशय में लोग सेल्फी और स्टंट के चक्कर मे जान जोखिम में डाल रहे हैं, जो कभी भी बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं। इसी तरह यहां एक लड़के की स्टंट करते वीडियो दिखाई दे रहा है। दूसरी तरफ लोग सेल्फी लेने खतरनाक पॉइंट तक जा पहुचते हैं
बता दें कि पहले 2 दिनों तक पुलिस के जवान मौके पर मौजूद थे और बेरिकेट्स लगाकर लोगों को दूर से देखने की समझाइश दी रहे थे लेकिन 2 दिन बाद जैसे ही पुलिस के जवान वहां नही दिखे लोग अपनी जान जोखिम में डाल ऐसे करतब दिखाने लगे। छलकती नदी की धारा के बीच जाकर सेल्फी लेने लगे।
More Stories
शालीमार कार्प लिमिटेड की ऊँची उड़ान: कंपनी अब रोड निर्माण में, विश्व स्तरीय हाई टेक रायपुर से विशाखापट्नम 6 लेन राष्ट्रीय राजमार्ग रोड का निर्माण किया प्रारम्भ, 1039 करोड़ रूपये का कार्य 2025 तक करेगी पूरा
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ के प्रशिद्ध दंतेश्वरी मंदिर के सामने डंकनी नदी को प्रदूषित करने का मामला नितिन सिंघवी लेकर पहुचे हाई कोर्ट….. कोर्ट ने कहा पर्यावरण संरक्षण मंडल याचिकाकर्ता की शिकायत पर निर्णय ले.