रायपुर। सुबह 5 बजे से छत्तीसगढ़ के कई बड़े कारोबारियों के यहां इनकम टैक्स की टीम ने आयकर चोरी के मामले में 100 से ज्यादा अधिकारियों की टीम ने छापे मारे है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार आयकर अधिकारियों की टीम ने कारोबारियों के कई ठिकानों में एक साथ छापामार कार्यवाही सुरु की है उसमें से-
1. जीके टीएमटी, रियल इस्पात के राजेश अग्रवाल के सिविल लाइन, अशोका रत्न स्थित कई ठिकानों पर कार्रवाई शुरु कर दी है।
2. सुनील नचरानी के रायपुर, बिलासपुर समेत कई आफिस और फैक्ट्रियों में भी पड़े है।
3. सूत्रों के मुताबिक राजेश अग्रवाल के सीए मनोज बंसल के अशोका रत्न और अवंति विहार में सृष्टि प्लाज़ा स्थित घर पर भी कार्रवाई चल रही है।
कौन कैन है जीके टीएमटी में के ग्रुप डायरेक्टर
जीके टीएमटी में को-फाउंडर राजेश अग्रवाल है जो राजधानी रायपुर में एक कॉलेज में ट्रस्टी है। इस कंपनी में को-फाउंडर और डायरेक्टर उमेश अग्रवाल भी है, जो एक्स चेयरमैन ऑफ छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन मैन्यूफेक्चर एसोसिएशन के पदाधिकारी भी रह चुके है। इस कंपनी में को-फाउंडर और डायरेक्टर रमेश अग्रवाल भी है जो 1991 से स्टील इंडस्ट्रीज से जुड़े हुए है। वे रोटरी क्लब के अहम पदों पर भी रह चुके है। वहीं इस कंपनी के डायरेक्टर बसंत अग्रवाल और शिव अग्रवाल, गौरव अग्रवाल और सौरभ अग्रवाल भी अन्य पदों पर है।
More Stories
शालीमार कार्प लिमिटेड की ऊँची उड़ान: कंपनी अब रोड निर्माण में, विश्व स्तरीय हाई टेक रायपुर से विशाखापट्नम 6 लेन राष्ट्रीय राजमार्ग रोड का निर्माण किया प्रारम्भ, 1039 करोड़ रूपये का कार्य 2025 तक करेगी पूरा
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ के प्रशिद्ध दंतेश्वरी मंदिर के सामने डंकनी नदी को प्रदूषित करने का मामला नितिन सिंघवी लेकर पहुचे हाई कोर्ट….. कोर्ट ने कहा पर्यावरण संरक्षण मंडल याचिकाकर्ता की शिकायत पर निर्णय ले.