रायपुर। विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस की जमीन को मजबूत करने के इरादे से राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 9-10 नवंबर को छत्तीसगढ़ में रहेंगे। इस दो दिवसीय प्रवास के दौरान राहुल गांधी पहले चरण के चुनावी मुकाबले के लिए कुल पांच सभाएं लेंगे। वहीं राजनांदगांव में रोड शो भी करेंगे।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया, नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भुवनेश्वर कलिता और वरिष्ठ नेता चरणदास महंत ने प्रेस कांफ्रेंस कर राहुल गांधी के दौरे की जानकारी मीडिया से साझा की। नेताओं ने कहा कि पहले चरण के चुनावी मुकाबले के लिए राहुल गांधी दो दिन छत्तीसगढ़ को दे रहे हैं। 9 नवंबर को पखांजुर, डोंगरगढ़ में उनकी चुनावी सभा होगी। देर शाम मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह की विधानसभा सीट राजनांदगांव में राहुल का रोड शो होगा। रात्रि विश्राम राजनांदगांव में ही करेंगे।
दौरे के दूसरे दिन और पहले चरण के चुनावी प्रचार अभियान थमने के दिन 10 नवंबर को राहुल गांधी चारामा, कोंडागांव और जगदलपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
More Stories
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ में बंधक बनाए गए असम के वन भैंसों की कोर्ट से गुहार… हमें वापस असम भिजवाए… कोर्ट ने सुनी गुहार जारी किया केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस…
मंत्रालय में बैठे सूचना के नोडल विभाग के जन सूचना अधिकारियों को लगी एक लाख रूपये की पेनल्टी…मनमानी धाराएं लगाई और नोटशीट की कॉपी देने से मना किया था…आयोग ने कहा अपने अधिकारियों को ट्रेनिंग दें.