रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत के साथ ही घोषणाओं पर अमल करने की तैयारी शुरू हो गई है। राज्य सरकार के सहकारिता विभाग ने किसानों की कर्जमाफी की कांग्रेस की घोषणा को ध्यान में रखते हुए कर्ज का हिसाब किताब मांगा है।
सहकारिता विभाग ने बुधवार को संचालक संस्थागत वित्त, राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी के प्रबंध संचालक और छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक को परिपत्र जारी कर किसानों के कर्ज की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है।
इस परिपत्र में कहा गया है कि कांग्रेस ने अपने जन घोषणापत्र में सरकार बनने के दस दिन के भीतर किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की है।
इस घोषणा की पूर्ति के लिए किसानों की ऋण माफी योजना तैयार किया जाना है। इसलिए आपके अधीन कार्यरत बैंकों ने किसानों को 30 नवंबर तक की स्थिति में किसानों को जो ऋण बांटा है उसके अवशेष की स्थिति लौटती डाक से उपलब्ध कराएं।
More Stories
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ में बंधक बनाए गए असम के वन भैंसों की कोर्ट से गुहार… हमें वापस असम भिजवाए… कोर्ट ने सुनी गुहार जारी किया केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस…
मंत्रालय में बैठे सूचना के नोडल विभाग के जन सूचना अधिकारियों को लगी एक लाख रूपये की पेनल्टी…मनमानी धाराएं लगाई और नोटशीट की कॉपी देने से मना किया था…आयोग ने कहा अपने अधिकारियों को ट्रेनिंग दें.