रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में प्रचार प्रसार ने जोर पकड़ लिया है। सभी विधायक प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में अपने स्तर से प्रचार-प्रसार में लग चुके है।शुक्रवार के दिन आज रायपुर दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया अग्रवाल दोपहर में विभिन्न मस्जिदों में जनसम्पर्क के लिए पहुचे।
फ़ाइल फ़ोटो
कन्हैया अग्रवाल आज दोपहर टिकरापारा और बैजनाथ पारा स्थित मस्जिद गए व वहां नमाज के लिए पहुचे लोगो से जनसम्पर्क कर अपने लिए समर्थन व सहयोग मांगा। कन्हैया अग्रवाल ने बैजनाथ पारा मस्जिद के पास संवाददाता से चर्चा में कहा कि चुनाव नजदीक है और अधिक से अधिक से लोगो तक पहुचने के उद्देश्य से मैं यहां जनसम्पर्क के लिए आया हूं व मेरा उद्देश्य राजनीति के माध्यम से जनसेवा है जो मैं आजतक करता आया हु व आगे भी मेरा जनसेवार्थ कार्य जारी रहेगा।
More Stories
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ में बंधक बनाए गए असम के वन भैंसों की कोर्ट से गुहार… हमें वापस असम भिजवाए… कोर्ट ने सुनी गुहार जारी किया केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस…
मंत्रालय में बैठे सूचना के नोडल विभाग के जन सूचना अधिकारियों को लगी एक लाख रूपये की पेनल्टी…मनमानी धाराएं लगाई और नोटशीट की कॉपी देने से मना किया था…आयोग ने कहा अपने अधिकारियों को ट्रेनिंग दें.