दंतेवाड़ा। गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार एक ट्रैक्टर ट्राली सहित एक नाले में जा घुसी और पलट गई। इस हादसे में चालक सहित सवार चार मजदूरों को चोट आई है। स्टेयरिंग में फंस जाने से एक मजदूर की हालत गंभीर है। उसका उपचार जिला हॉस्पिटल में चल रहा है।
अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जानकारी के अनुसार नगर के ठेकेदार राजकुमार रावत द्वारा ग्राम मटेनार से नगर में ट्रैक्टर से ईंट ढुलाई किया जा रहा है। आज सुबह मटेनार के चालक गुड्डी पोड़ियामी मजदूर संतोष, सुनीता, रीना, सोना आदि के साथ लोड लेकर आंवराभाटा पहुंचा।
यहां ईंट उतारने के बाद वापस लौट रहा था, तभी शनि मंदिर के पास मोड़ में तेज रफ्तार ट्रैक्टर से चालक नियंत्रण खो दिया। इससे ट्रैक्टर सड़क से उतरकर झाड़ियों के बीच नाले में जाकर पलट गई। हादसे के दौरान सभी मजदूर ट्रैक्टर चालक के पास ही बैठे थे, ट्राली खाली थी। ट्रैक्टर ट्राली सहित नाले में पलटने से सभी को चोट आई।
एक मजदूर सोना स्टेयरिंग के पास बैठे होने से फंसकर बेहोश हो गया था। जिसे साथी मजदूरों में बाहर निकाल हॉस्पिटल पहुंचाया। अन्य घायलों को मामूली चोट आई है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इधर हादसे के बाद चालक गुड्डी मौके से फरार हो गया था।
More Stories
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ में बंधक बनाए गए असम के वन भैंसों की कोर्ट से गुहार… हमें वापस असम भिजवाए… कोर्ट ने सुनी गुहार जारी किया केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस…
मंत्रालय में बैठे सूचना के नोडल विभाग के जन सूचना अधिकारियों को लगी एक लाख रूपये की पेनल्टी…मनमानी धाराएं लगाई और नोटशीट की कॉपी देने से मना किया था…आयोग ने कहा अपने अधिकारियों को ट्रेनिंग दें.