कांकेर। नक्सलियों ने भानुप्रतापुर से पखांजुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर बड़गांव के पास पर्चे फेंककर केंद्र सरकार के खिलाफ टिप्पणी की है। बड़गांव के पुल पर नक्सली पर्चे मिलने से इलाके में दहशत फैल गई है। नक्सलियों ने पर्चे में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(आरएसएस) पर भी निशाना साधा है।
उन्होंने आरएसएस को भगवा आतंकी संगठन बताते हुए मार भगाने जैसी बातें लिखी हैं। इसके साथ इलाके में आने वाली बाहरी कंपनियों को मार भगाने की बात कही है। इस घटना के बाद आस-पास के गांवों में ग्रामीण डरे हुए हैं। उधर सुरक्षा एजेंसियों इस इलाके में सतर्क हो गईं है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह पर्चे कौन फेंककर गया है।
More Stories
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ में बंधक बनाए गए असम के वन भैंसों की कोर्ट से गुहार… हमें वापस असम भिजवाए… कोर्ट ने सुनी गुहार जारी किया केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस…
मंत्रालय में बैठे सूचना के नोडल विभाग के जन सूचना अधिकारियों को लगी एक लाख रूपये की पेनल्टी…मनमानी धाराएं लगाई और नोटशीट की कॉपी देने से मना किया था…आयोग ने कहा अपने अधिकारियों को ट्रेनिंग दें.