[insert_php] echo adrotate_ad(1); [/insert_php]
भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया के नींबू और मिर्ची की माला पहनने के मुद्दे पर बोलते-बोलते मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद एक ऐसा इशारा कर दिया जिस पर बवाल मच गया. दरअसल, गुना में जनआशार्वाद यात्रा में शिवराज ने कहा कि कांग्रेस के दिल्ली वाले नेताओं को ये भी नहीं पता होगा कि मिर्ची कैसे लगती है.
वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के ख़िलाफ़ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आपत्तिजनक इशारे पर कांग्रेस ने एतराज़ जताया है. कांग्रेस प्रवक्ता दीप्ति सिंह ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री जिस तरह आपत्तिजनक इशारे कर रहे हैं. ये इस बात का सबूत हैं कि उनको मिर्ची तो लग रही है. उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं सिंधिया जी की लोकप्रियता को देखकर बीजेपी के नेताओं में बौखलाहट है.
वैसे कांग्रेस का नाराज होना जायज है, मुख्यमंत्री शिराज सिंह चौहान को उंगली दिखाकर यह इसरा करना कि मिर्ची कहा कैसे किसको लगती है, ये शोभा नही देता।
गौरतलब है कि मंदसौर में रोड शो के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के गले में नींबू मिर्ची की माला दिखाई दी थी. इसके बाद बीजेपी ने सिंधिया पर जमकर निशाना साधा था. बीजेपी ने इसे टोना टोटका करार दिया था और कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि सत्ता के लिए कांग्रेस टोटके कर रही है.
More Stories
शालीमार कार्प लिमिटेड की ऊँची उड़ान: कंपनी अब रोड निर्माण में, विश्व स्तरीय हाई टेक रायपुर से विशाखापट्नम 6 लेन राष्ट्रीय राजमार्ग रोड का निर्माण किया प्रारम्भ, 1039 करोड़ रूपये का कार्य 2025 तक करेगी पूरा
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ के प्रशिद्ध दंतेश्वरी मंदिर के सामने डंकनी नदी को प्रदूषित करने का मामला नितिन सिंघवी लेकर पहुचे हाई कोर्ट….. कोर्ट ने कहा पर्यावरण संरक्षण मंडल याचिकाकर्ता की शिकायत पर निर्णय ले.