बालोद। डिलेश्वर देवांगन। विगत वर्षों पहले बालोद में एसडीएम रह चुकी श्रीमती किरण कौशल अब बालोद जिले के नये कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया। वहीं बालोद जिले में पहुचते ही जिले के पत्रकारों से मुलाकार कर प्रेसवार्ता में चर्चा भी की। उन्होंने जिले की मूलभूत समस्याओं के बारे में पत्रकारवार्ता के माध्यम से पत्रकारों से चर्चा कर जानकारी ली और डायरी में नोट भी किया। उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि पहले एसडीएम बालोद के रूप में मुझे काम करने का मौका मिला। बचपन से बालोद से मेरा लगाव रहा है, बालोद से मुझे बहुत प्रेम और स्नेह मिला है।
शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर
कलेक्टर श्रीमती कौशल ने कहा कि बालोद जिला कृषि के क्षेत्र में बहुत धनाड्य क्षेत्र है। बालोद जिले की कनेक्टिविटी बहुत अच्छी है। यहां पर शिक्षा और स्वास्थ्य काम करने की आवश्यकता है। महिलाओं के विकास के लिए यहां कार्य करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले के डौण्डी ब्लाॅक पर ध्यान देने की आवश्यकता है। वहीं उन्होंने पत्रकारों से जिले के मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी मांगी। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने कहा कि जिस जिस दिशा में सुविधाओं के लिए ज्यादा जरूरत है उस क्षेत्र में ज्यादा ध्यान देने का प्रयास उनकी ओर से रहेगा। कलेक्टर ने कहा कि मैं यहां विशेष ऐजेंडा लेकर नहीं आई हुं। मुझे जो महसूस होगा, जिले में विशेष तौर पर जिस क्षेत्र में ज्यादा कार्य करने की आवश्यकता होगी उसी क्षेत्र में बेहतर ढंग से कार्य किया जायेगा।
More Stories
18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का शत-प्रतिशत प्रथम डोज का टीकाकरण कराने वाला महासमुन्द जिले का पहला गांव बना अर्जुण्ड
पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर नम आंखों से दी गयी श्रद्धांजलि..!
भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर के 129वें जयंती पर दी शुभकामनायें…