रायपुर। अजीत जोगी कांग्रेस ने अपने तीन उम्मीदवार घोषित किये हैं। मरवाही से विधायक अमित जोगी इस बार चुनाव नहीं ल़ड़ेंगे। जोगी कांग्रेस की कोर कमेटी ने इस बात का फैसला लिया है। हालांकि चर्चा थी कि अमित जोगी मनेंन्द्रगढ़ से चुनाव लड़ेंगे। लेकिन आज मनेंद्रगढ़ से जोगी कांग्रेस ने लखन श्रीवास्तव को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
वहीं पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी मरवाही से इस बार चुनाव लड़ेंगे। पहले अजीत जोगी ने कहा था गठबंधन धर्म को निभाते हुए वो सिर्फ चुनाव प्रचार करेंगे। लेकिन बाद में अजीत जोगी ने अपना इरादा बदल दिया। हालांकि पहले उन्होंने राजनांदगांव से भी मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। लेकिन आज जो प्रत्याशियों की सूची आयी है, उसमें वो अब वो मरवाही से चुनाव लड़ेंगे।
रायपुर उत्तर की सीट पर भी जोगी कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी तय कर दिये हैं। जोगी कांग्रेस ने इस सीट पर अमर गिडवानी को चुनाव मैदान में उतारा है। हालांकि रायपुर उत्तर की सीट पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ने सस्पेंस बना रखा है। इधर कोटा की सीट अभी पेंडिंग रखी गयी है।
More Stories
शालीमार कार्प लिमिटेड की ऊँची उड़ान: कंपनी अब रोड निर्माण में, विश्व स्तरीय हाई टेक रायपुर से विशाखापट्नम 6 लेन राष्ट्रीय राजमार्ग रोड का निर्माण किया प्रारम्भ, 1039 करोड़ रूपये का कार्य 2025 तक करेगी पूरा
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ के प्रशिद्ध दंतेश्वरी मंदिर के सामने डंकनी नदी को प्रदूषित करने का मामला नितिन सिंघवी लेकर पहुचे हाई कोर्ट….. कोर्ट ने कहा पर्यावरण संरक्षण मंडल याचिकाकर्ता की शिकायत पर निर्णय ले.