रायपुर/बसना। पहली बार भाजपा नाराज बागियों से इतना परेसान है, इतना खुला विरोध भी पहली बार सामने आ रहा है। महासमुंद जिले की बसना विधानसभा से भाजपा नेता संपत अग्रवाल ने खुलकर दो-दो हाथ करने की ठान ली है। संपत अग्रवाल भाजपा से यहां प्रबल दावेदार थे लेकिन टिकट नही मिलने से अपने समर्थकों के साथ आज निर्दलीय नामांकन भर सकते हैं। एसजी न्यूज से बात करते हुए संपत अग्रवाल ने कहा कि समर्थकों का सुझाव है मुझे चुनाव लड़ना चाहिए, आज मैं पांच हजार समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं।
इधर शासकीय नौकरी से त्यागपत्र देकर राजनीति में आये युवा डॉ सुधीर भोई के समर्थक भी नाराज हैं। डॉ सुधीर भोई कोलता समाज से आते है और इस समाज का यहां अच्छा खासा प्रभाव है। समाज ने ही इनका नाम आगे किया था लेकिन टिकट नही मिलने से समाज का रूख भाजपा के लिए नुकसानदायक हो सकता है। हालांकि डॉ भोई ने अभी तक खुलकर विरोध नही किया है। समाज मे इस बात को लेकर चर्चा चल रही है कि क्या करना हैं। ज्ञात सूत्रों की माने तो कई समर्थक डॉ भोई से मिल चुके है और विरोध दर्ज करा चुके हैं। अगर डॉ भोई और संपत अग्रवाल ने हाथ मिलाया तो भाजपा और कांग्रेस को बड़ी समस्या खड़ी कर सकते हैं।
वर्तमान विधायक की टिकट कटने नाराजगी तो सामान्य है जो होनी है इस परिप्रेक्ष्य में भाजपा के उम्मीदवार डी सी पटेल के लिए बसना विधानसभा से राह आसान नही होगी। देखना यह है कि भाजपा कितना डैमेज कंट्रोल करती है।
More Stories
शालीमार कार्प लिमिटेड की ऊँची उड़ान: कंपनी अब रोड निर्माण में, विश्व स्तरीय हाई टेक रायपुर से विशाखापट्नम 6 लेन राष्ट्रीय राजमार्ग रोड का निर्माण किया प्रारम्भ, 1039 करोड़ रूपये का कार्य 2025 तक करेगी पूरा
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ के प्रशिद्ध दंतेश्वरी मंदिर के सामने डंकनी नदी को प्रदूषित करने का मामला नितिन सिंघवी लेकर पहुचे हाई कोर्ट….. कोर्ट ने कहा पर्यावरण संरक्षण मंडल याचिकाकर्ता की शिकायत पर निर्णय ले.