रायपुर. आचार सहित के दौरान कोई भी सरकारी कर्मचारी/अधिकारी किसी पार्टी विशेष का प्रचार नहीं कर सकता है यह आचार संहिता के उलंघन के दायरे में आता है लेकिन आपस में कर्मचारी बात करते हुए नजर आ रहे हैं जो विडिओ वायरल हुआ उसमे जिला महासमुंद के सरायपाली के खंड चिकित्सा अधिकारी अमृत रोहलकर ने अपने मातहत कर्चारियों को भाजपा के पक्ष के में वोट डालने को कहा है जो आपस में कर्मचारी बात करते हुए नजर आ रहे हैं. हालाँकि सच्चाई क्या है इसके लिए चुनाव आयोग को जांच कराना चाहिए, जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.
एस जी न्यूज़ से बात करते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अमृत ने कहा ऐसा नहीं है लेकिन वायरल विडियो की माने तो तो कुछ और ही नजर आता है. आपस में कर्चारी बात करते हुए नजर आ रहे हैं की कमल खिलाना हैं सबको कह देना…
विडिओ वायरल होने के बाद कुछ पार्टी के कार्यकर्त्ता चुनाव आयोग में इसकी जांच के लिए शिकायत करने जाने की बात कह रहे हैं. अगर जांच में बात सच निकली तो शासकीय कर्मचारी के लिए मुसीबत कड़ी हो सकती है.
More Stories
शालीमार कार्प लिमिटेड की ऊँची उड़ान: कंपनी अब रोड निर्माण में, विश्व स्तरीय हाई टेक रायपुर से विशाखापट्नम 6 लेन राष्ट्रीय राजमार्ग रोड का निर्माण किया प्रारम्भ, 1039 करोड़ रूपये का कार्य 2025 तक करेगी पूरा
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ के प्रशिद्ध दंतेश्वरी मंदिर के सामने डंकनी नदी को प्रदूषित करने का मामला नितिन सिंघवी लेकर पहुचे हाई कोर्ट….. कोर्ट ने कहा पर्यावरण संरक्षण मंडल याचिकाकर्ता की शिकायत पर निर्णय ले.