कवर्धा, 26 फ़रवरी 2020. प्रदेश भर में धान खरीदी को लेकर सरकार और किसानों के बीच घमासान जारी है. इसी बीच कवर्धा में 20 फरवरी की शाम 4 बजे से शुरू किया गया हाइवे पर चक्काजाम 6 दिन बाद भी जारी है. किसान अपनी एक सूत्रीय मांग पर अड़े हुए हैं. किसानों के इस प्रदर्शन के चलते कवर्धा से गुजरने वाले एक नेशनल हाईवे समेत 5 हाईवे पर आवागमन बंद है. इससे करीब 4000 से अधिक ट्रकों के पहिए सड़क पर ही थम गए हैं. विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों से बातचीत के लिए कोई पहल सरकार की ओर से नहीं की गई है.
क्या है किसानों की मांग?
किसानों की मांग है कि सरकार ने तय समय सीमा में जिन किसानों को धान बेचने का टोकन जारी किया था, उनके धान खरीदे जाएं. यदि सरकार के पास बारदाने नहीं हैं तो किसान अपना बारदाना भी देने को तैयार हैं. लेकिन अब तक सरकार की ओर से उनकी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है. इससे परेशानी बढ़ती जा रही है.
कौन कौन से हाइवे में है चक्काजाम?
कवर्धा जिले में किसान पांच जगहों पर चक्का जाम करके रखे हैं. इनमे-
- रायपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे।
- कवर्धा-रायपुर,
- कवर्धा-बिलासपुर,
- कवर्धा-राजनांदगांव और
- कवर्धा-बेमेतरा स्टेट हाई जाम है.
बीजेपी ने दिया समर्थन
किसानों के इस प्रदर्शन को बीजेपी ने समर्थन दिया है. पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने भी किसानों के प्रदर्शन को समर्थन दिया है. वे धरना स्थल पर भी पहुंच सकते हैं.
More Stories
शालीमार कार्प लिमिटेड की ऊँची उड़ान: कंपनी अब रोड निर्माण में, विश्व स्तरीय हाई टेक रायपुर से विशाखापट्नम 6 लेन राष्ट्रीय राजमार्ग रोड का निर्माण किया प्रारम्भ, 1039 करोड़ रूपये का कार्य 2025 तक करेगी पूरा
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ के प्रशिद्ध दंतेश्वरी मंदिर के सामने डंकनी नदी को प्रदूषित करने का मामला नितिन सिंघवी लेकर पहुचे हाई कोर्ट….. कोर्ट ने कहा पर्यावरण संरक्षण मंडल याचिकाकर्ता की शिकायत पर निर्णय ले.