दिल्ली डेस्क। एसजी न्यूज। भूकंप के झटकों से दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा हिल गया। प्रदेश भर में कई शहरों की धरती डोल गई और दहशत के मारे लोग घरों से बाहर निकल आए। सोनीपत, झज्जर, रोहतक, नारनौल, बहादुरगढ़ में भूकंप ने लोगों ने डराया। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके हल्के थे, कंपन ऐसा था कि लोग भागकर घरों से बाहर निकल आए।
भूकंप का केंद्र हरियाणा के सोनीपत में जमीन से 500 मीटर नीचे बताया जा रहा है। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 आंकी गई है। 3 बजकर 37 मिनट पर झटके महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर में भी झटके महसूस किए गए। किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।
More Stories
शालीमार कार्प लिमिटेड की ऊँची उड़ान: कंपनी अब रोड निर्माण में, विश्व स्तरीय हाई टेक रायपुर से विशाखापट्नम 6 लेन राष्ट्रीय राजमार्ग रोड का निर्माण किया प्रारम्भ, 1039 करोड़ रूपये का कार्य 2025 तक करेगी पूरा
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ के प्रशिद्ध दंतेश्वरी मंदिर के सामने डंकनी नदी को प्रदूषित करने का मामला नितिन सिंघवी लेकर पहुचे हाई कोर्ट….. कोर्ट ने कहा पर्यावरण संरक्षण मंडल याचिकाकर्ता की शिकायत पर निर्णय ले.