रायपुर। राजनीति की रपटीली राहों पर हाल ही में कदम रखने वाले प्रदेश के चमक दार नौकर शाह ओ पी चौधरी के पहले कौर में ही कंकड़ आने जैसे हालात बनते नज़र आ रहे हैं। कथित दन्तेवाड़ा ज़मीन घोटाला उनके दामन पर दाग की शक्ल में नज़र आ रहा है आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक डॉ संकेत ठाकुर ने मीडिया में एक पत्र जारी करते हुए चौधरी को खुली बहस का निमंत्रण दिया है। जारी पत्र में उन्होंने कहा कि
“दन्तेवाड़ा ज़मीन घोटाले से उपजी राजनीतिक धुंध को साफ़ करना हमारी और आपकी साझा ज़िम्मेदारी है और नैतिक जवाबदेही भी है उन्होनें आगामी 14 सितम्बर को दोपहर 1 बजे से रायपुर प्रेस क्लब में एक स्वच्छ सुगम और सुस्पष्ट संवाद की मंशा के साथ चौधरी को निमंत्रण देते हुए उम्मीद जतायी है।” ठाकुर ने कहा आप हम और मीडिया के तमाम साथी उपस्थित रहकर बातचीत के रास्ते से प्रदेश की जनता को अपनी राय बनाने के लिए एक अच्छा अवसर प्रदान कर सकेंगे।
अब गेंद ओपी चौधरी के पाले में है यह देखना रोचक होगा कि राजनीति का यह नया अंदाज़ आम आदमी पार्टी की राजनीतिक ज़मीन को और अधिक विस्तारित करेगा या फिर चौधरी के लिए सुकून भरा संदेश देगा। वैसे इस तरह की बहस अमेरिका में चुनाव के दौरान आयोजित की जाती हैं जिसमे दोनो पक्ष किसी मुद्दे पर आपने अपने पक्ष रखते हैं।
यहां यह बताना जरूरी है कि ओपी चौधरी पर जमीन घोटाले का आरोप आम आदमी पार्टी ने लगाया था जिसके बाद ओपी चौधरी ने खुली बहस की चुनौती दी थी। आप ने चुनौती स्वीकार कर स्थान और समय दोनों निर्धारित कर दिया है। अब यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या ओपी चौधरी ने चुनौती सिर्फ फौरी राहत के लिए दी थी जिससे जनता में ये संदेश जाए कि वे ईमानदार है? या वे सच मे अपने ऊपर लगे आरोपों का जनता के सामने जवाब देना चाहते है?
14 सितंबर 1 बजे तक देखिये ऊंट किस करवट बैठता है।
More Stories
शालीमार कार्प लिमिटेड की ऊँची उड़ान: कंपनी अब रोड निर्माण में, विश्व स्तरीय हाई टेक रायपुर से विशाखापट्नम 6 लेन राष्ट्रीय राजमार्ग रोड का निर्माण किया प्रारम्भ, 1039 करोड़ रूपये का कार्य 2025 तक करेगी पूरा
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ के प्रशिद्ध दंतेश्वरी मंदिर के सामने डंकनी नदी को प्रदूषित करने का मामला नितिन सिंघवी लेकर पहुचे हाई कोर्ट….. कोर्ट ने कहा पर्यावरण संरक्षण मंडल याचिकाकर्ता की शिकायत पर निर्णय ले.