रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की 72 सीटो के मतदान के साथ पूरे 90 सीटों का मतदान लगभग शांति पूर्ण तरीके से निपट गया। सभी दल अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं। इन दावों के बीच सट्टा बाजार भी गरम है। मतदान के पहले तक मीडिया और सट्टा बाजार दोनो में ही भाजपा आगे थी । अभी आचार संहिता के कारण मीडिया 7 दिसंबर तक कोई रुझान पेश नही कर सकता किंतु सट्टा बाजार अपनी गति में है। सट्टटा बाजार के सूत्रों की माने तो 10 दिन पहले तक भाजपा की जीत पर पैसा लगाने वालों को कम पैसा मिल रहा था जबकि मतदान होते ही रेट उल्टा हो गया है। अब कांग्रेस की जीत पर कम पैसा मिल रहा है।
बता दें कि जिसकी जीत में ज्यादा पैसा मिलता है सट्टा बाजार के हिसाब से उसकी जीतने की उम्मीद कम होती है। इसलिये अगर सट्टा बाजार की माने तो कांग्रेस की सरकार बनने के चांस छत्तीसगढ़ में भाजपा से ज्यादा हैं। सट्टा बाजार मान रहा है छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बन रही है।
सभी को 11 दिसंबर तक परिणाम की प्रतीक्षा है देखिये ऊंट किस करवट बैठता है।
More Stories
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ में बंधक बनाए गए असम के वन भैंसों की कोर्ट से गुहार… हमें वापस असम भिजवाए… कोर्ट ने सुनी गुहार जारी किया केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस…
मंत्रालय में बैठे सूचना के नोडल विभाग के जन सूचना अधिकारियों को लगी एक लाख रूपये की पेनल्टी…मनमानी धाराएं लगाई और नोटशीट की कॉपी देने से मना किया था…आयोग ने कहा अपने अधिकारियों को ट्रेनिंग दें.