रायपुर। मतदान हुए लगभग 21 दिन बीत गए है अब लोगो को 23 तारीख का बेसब्री से इंतिजार है। लोगो में प्रत्याशियों के लिए आपस में हार जीत की लड़ाई चल रही है लोग अपने अपने दलों के जितने की बात को लेकर बहस तक और फिर लड़ाई तक पहुंच जा रहे है। मतदान तो हो गया लेकिन अब प्रत्याशियों की हार जीत का द्वंद अब समर्थकों के बीच देखने को मिल रहा है। क्षेत्र के गलीकूचों में लोग जीत हार के लिए समीकरण लगाते नजर आ रहे है। वहीं लोगों का कहना है कि जबतक चुनाव के परिणाम सामने नहीं आते तबतक यह द्वंद चालू रहेगा। गौरतलब है कि मतदान के बाद से ही चुनावी प्रत्याशियों के समर्थकों ने अपने हार जीत के लिए अपने गणित लगाने शुरु कर दिए थे। अब यह चर्चाएं खुलकर गली के नुक्क्ड़डों व सार्वजनिक स्थानों पर की जा रही है। इस दौराना प्रत्यशियों के समर्थक एक दूसरे पर इस कदर हावी होने का प्रयास करते है। कि आसपास के लोगों के लिए कोतूहल का विषय बन जाते है। और फिर यह चर्चा 23 मई को आने वाले परिणाम की बात पर आकर समाप्त हो जाती है।
More Stories
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ के प्रशिद्ध दंतेश्वरी मंदिर के सामने डंकनी नदी को प्रदूषित करने का मामला नितिन सिंघवी लेकर पहुचे हाई कोर्ट….. कोर्ट ने कहा पर्यावरण संरक्षण मंडल याचिकाकर्ता की शिकायत पर निर्णय ले.
छत्तीसगढ़ में बंधक बनाए गए असम के वन भैंसों की कोर्ट से गुहार… हमें वापस असम भिजवाए… कोर्ट ने सुनी गुहार जारी किया केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस…