रायपुर। बस्तर में चुनाव ड्यूटी करने आए सीआईएसएफ के जवानों को नक्सलियों ने उस वक्त निशाना बनाया, जब जवान जवान सब्जी, दाल और जरूरी सामान खरीदने बाजार गए थे। वापस लौटते वक्त जवान जिस बस में सवार थे, उसे नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा डाला। इस ब्लास्ट में एक जवान सहित बस कंडक्टर, ड्राइवर और हेल्पर की शहीद हो गया।
घटना के बाद एसआईबी के एसपी डी रविशंकर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। घटना आइसोलेशन क्षेत्र में हुई है। इसका असर बस्तर में चुनावी रैली में शामिल होने आने वाले वीवीआईपी मूवमेंट में नहीं होगा। वीवीआईपी की सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोई दिक्कत नही है। वीआईपीज की सुरक्षा की चाक चौबंद तैयारी कर ली गई है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में पहले चरण के चुनावी मुकाबले में बस्तर की सभी 12 सीटों के अलावा राजनांदगांव जिले की छह सीटें शामिल हैं। 10 तारीख को प्रचार अभियान थम जाएगा, लिहाजा तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी पार्टी के पक्ष में आक्रामक प्रचार के लिए रणनीति तैयार की है। बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को जगदलपुर में बड़ी सभा करेंगे। वहीं राहुल गांधी की 9-10 नवंबर को बस्तर-राजनांदगांव में मैराथन सभाएं होंगी।
More Stories
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ में बंधक बनाए गए असम के वन भैंसों की कोर्ट से गुहार… हमें वापस असम भिजवाए… कोर्ट ने सुनी गुहार जारी किया केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस…
मंत्रालय में बैठे सूचना के नोडल विभाग के जन सूचना अधिकारियों को लगी एक लाख रूपये की पेनल्टी…मनमानी धाराएं लगाई और नोटशीट की कॉपी देने से मना किया था…आयोग ने कहा अपने अधिकारियों को ट्रेनिंग दें.