रायपुर। राजधानी रायपुर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। यहां राजधानी रायपुर के अमलीडील इलाके में बीती रात चोरों ने एक ही स्थान पर आठ दुकानों को निशाना बनाया और ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने कितने लाख रुपए के माल पर हाथ साफ किया है, फिलहाल इसका आकलन किया जा रहा है।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक चोरों ने दुकानों के शटर तोड़ने के लिेए हथौड़े और सब्बल का इस्तेमाल किया। यह वारदात राजेंद्र नगर पुलिस थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस के मुताबिक इस इलाके में रात तीन बजे पुलिस दल गश्ती के लिए निकला था, तब चोरी की वारदात नहीं हुई थी।
पुलिस का मानना है कि चोरी की वारदात चार बजे के बाद हुई है। चोरों ने नकदी ले जाने के अलावा कुछ दुकानों से साड़ियां और जूते भी ले गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ में बंधक बनाए गए असम के वन भैंसों की कोर्ट से गुहार… हमें वापस असम भिजवाए… कोर्ट ने सुनी गुहार जारी किया केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस…
मंत्रालय में बैठे सूचना के नोडल विभाग के जन सूचना अधिकारियों को लगी एक लाख रूपये की पेनल्टी…मनमानी धाराएं लगाई और नोटशीट की कॉपी देने से मना किया था…आयोग ने कहा अपने अधिकारियों को ट्रेनिंग दें.