रायपुर। बहुजन समाज पार्टी के कोंटा से विधानसभा प्रत्याशी बुधराम कटामी का रायपुर स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय के सामने से अपहरण हो गया है।अपहरण के वारदात के दौरान बुधराम के साथी प्रत्यक्षदर्शी उनके साथ मौजूद थे, जिन्होंने मीडिया को अपहरण की सूचना दी।
बस्तर कोंटा सीट से छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे), बसपा और सीपीआई महागठबंधन के प्रत्याशी के खिलाफ बागी तेवर दिखाने वाले बसपा प्रत्याशी बुधराम कटामी का मोबाईल भी बंद आ रहा है।
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बसपा के कोंटा विधानसभा से प्रत्याशी बुधराम कटामी को गुरुवार की रात लगभग 10 बजे न्यू राजेन्द्र नगर बसपा प्रदेश कार्यालय के आसपास से स्कार्पियो सवार कुछ लोगों ने जबरन गाड़ी में बैठकर के ले गए है। बताया जा रहा है नामांकन भरने के बाद से बुधराम कोटामी को धमकियां भी मिल रही थी। बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत पोयाम ने बताया कि सभी 6 प्रत्याशी सहित जिला अध्यक्ष भी पार्टी कार्यालय रायपुर आए हुये हैं। इसी दौरान पार्टी कार्यालय से बाहर मोबाइल में बात करते हुए स्कार्पियों क्रमांक CG 04 LQ 1007, में सवार कुछ लोग बुधराम कोटामी को अपहरण करके अपने साथ ले गए है। जिसकी शिकायत प्रदेश अध्यक्ष ओ पी वाचपेयी ने दूरभाष पर रायपुर पुलिस अधीक्षक से कर दी है।
उल्लेखनीय है कि जोगी कांग्रेस, बसपा, सीपीआई महागठबंधन के बाद सीपीआई ने कोंटा विधानसभा क्षेत्र से मनीष कुंजाम को प्रत्याशी बनाया गया है, जिसके विरोध में बसपा के बुधराम करतामी ने कोंटा से नामांकन भरकर महागठबंधन के विरूद्ध बगावत शुरू कर दी थी। जनता कांग्रेस सुप्रीमों अजित जोगी ने सीपीआई से भी गठबंधन कर सीपीआई को बस्तर क्षेत्र के दो सीटों में समर्थन देने की बात कही थी, जिसमें विधानसभा कोंटा भी शामिल है, इस सीट पर सीपीआई ने पहले से मनीष कुंजाम को अपने प्रत्याशी बनाकर मैदान पर उतारा है, वही बसपा के बुधराम कटामी ने कोंटा विधानसभा से नामांकन फॉर्म भरकर अपनी दावेदारी ठोक दी थी। इसे लेकर महा गठबंधन में जमकर खींचतान भी देखने को मिली थी।
अपहरण की हकीकत क्या है यह तो बुधराम कटामी के सामने आने के बाद ही पता चलेगा।
More Stories
शालीमार कार्प लिमिटेड की ऊँची उड़ान: कंपनी अब रोड निर्माण में, विश्व स्तरीय हाई टेक रायपुर से विशाखापट्नम 6 लेन राष्ट्रीय राजमार्ग रोड का निर्माण किया प्रारम्भ, 1039 करोड़ रूपये का कार्य 2025 तक करेगी पूरा
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ के प्रशिद्ध दंतेश्वरी मंदिर के सामने डंकनी नदी को प्रदूषित करने का मामला नितिन सिंघवी लेकर पहुचे हाई कोर्ट….. कोर्ट ने कहा पर्यावरण संरक्षण मंडल याचिकाकर्ता की शिकायत पर निर्णय ले.