रायपुर। स्वामी विवेकानंद विमानतल में अब एक नई सुविधा जुड़ गई है। अब यहां आने-जाने वाले यात्रियों को मुफ्त में वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। विमानतल में इसके लिए बाकायदा यात्रियों को जानकारी भी दी जा रही है कि वे किस तरह से इस मुफ्त सेवा का लाभ ले सकते हैं। इसके जरिए आप एक जीबी का डाटा 45 मिनट तक ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में मुफ्त वाई-फाई इनेबल्ड करना होगा।
इनेबल्ड करते ही ऑप्शन में एयरटेल की मुफ्त वाई-फाई सुविधा का ऑप्शन आ जाएगा। इसका चुनाव करते ही अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी लेना होगा तथा ओटीपी डालते ही आपको मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। यह पूरी जानकारी यात्रियों को विमानतल में ही दी जा रही है। इस प्रकार से रायपुर विमानतल नई-नई उड़ानों के साथ ही यात्री सुविधाओं के मामले में भी अग्रणी हो रहा है।
जल्द आने वाला है रेस्टारेंट
देवयानी ग्रुप का रेस्टारेंट भी स्वामी विवेकानंद विमानतल में जल्द ही आने को है। इस रेस्टारेंट के आने के बाद से विमानतल में यात्रियों को खाने की अच्छी सुविधा मिल जाएगी। अभी बैग्स, एसेसरीज, ज्वेलरी, खिलौने, लाइफस्टाइल उत्पाद, कपड़े आदि के स्टोर आ चुके है।
More Stories
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ में बंधक बनाए गए असम के वन भैंसों की कोर्ट से गुहार… हमें वापस असम भिजवाए… कोर्ट ने सुनी गुहार जारी किया केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस…
मंत्रालय में बैठे सूचना के नोडल विभाग के जन सूचना अधिकारियों को लगी एक लाख रूपये की पेनल्टी…मनमानी धाराएं लगाई और नोटशीट की कॉपी देने से मना किया था…आयोग ने कहा अपने अधिकारियों को ट्रेनिंग दें.