रायपुर। राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके में चाकूबाजी की घटना के बाद एक युवक गंभीर घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक संदिग्ध हालत में युवक-युवती को मंदिर के सेवादार युवक ने जब पकड़ लिया तो बचने के लिए उन्होंने मंदिर के सेवादार कृष्णा विश्वकर्मा पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह वारदात टिकरापारा के सरजूबांधा तालाब के पास हुई, जहां सोमवार रात करीब दस बजे दो युवतियां व एक युवक संदिग्ध हालत में थे। तभी मंदिर के सेवादार कृष्णा की नजर उन पर पड़ गई तो उसने सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी।
तभी युवक के साथ आई एक युवती ने सेवादार पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में कृष्णा जख्मी हो गया है। उसके पेट में चाकू मारा गया है। इधर पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
More Stories
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ में बंधक बनाए गए असम के वन भैंसों की कोर्ट से गुहार… हमें वापस असम भिजवाए… कोर्ट ने सुनी गुहार जारी किया केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस…
मंत्रालय में बैठे सूचना के नोडल विभाग के जन सूचना अधिकारियों को लगी एक लाख रूपये की पेनल्टी…मनमानी धाराएं लगाई और नोटशीट की कॉपी देने से मना किया था…आयोग ने कहा अपने अधिकारियों को ट्रेनिंग दें.