रायपुर, 14 अप्रैल 2020. रायपुर ग्रामीण युवा प्रकोष्ठ प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के अध्यक्ष , भारतीय मजदूर संघ जिलामंत्री रायपुर एवं रायपुर महानगर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ इंजी.नरोत्तम धृतलहरे ने संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 129वीं जयंती की प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दीं है। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा की बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर भारत माता के उन सच्चे सपूतों में से थे। जिन्होंने संघर्षों की आंच में तप कर देश के विकास और समाज की अंतिम पंक्ति के लोगों के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन अर्पित कर दिया। श्री धृतलहरे ने कहा कि बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर का जीवन संघर्ष और सफलता की ऐसी अद्भुत मिसाल है जो शायद ही कहीं और देखने को मिले। बाबासाहेब पहले ऐसे दलित थे जिन्होंने विदेश में पढ़ाई की थी। बाबासाहेब ने अपनी पढ़ाई का उपयोग दलित उत्थान के लिए किया। बाबासाहेब ने स्वतंत्र भारत के संविधान का निर्माण किया। दलितों और महिलाओं के अधिकारों के लिए कानून बनाए। बाबा साहब ने अनुसूचित जातियों, जनजातियों और समाज के पिछड़े वर्गो के लिए अतुलनीय संघर्ष किया। उन्होंने सामाजिक भेदभाव को दूर करने और समानता का सिद्धांत लागू करने के लिए भारतीय संविधान का मार्ग चुना। उन्होंने कहा कि हमें डॉ.अंबेडकर के आर्थिक और सामाजिक सुधार के विचारों को साकार करने के प्रयास करने होंगे। डॉ. अंबेडकर ने समाज में सबको समान अधिकार दिलाने के लिए अपना जीवन समर्पित किया। वह एक महान विचारक थे। उन्होंने समाज से अश्पृश्यता एवं कुप्रथाओं को मिटाने, समरसता स्थापित करने और पिछड़े तबके को मुख्यधारा में लाने में अहम भूमिका निभाई। श्री धृतलहरे ने कहा कि हमे गर्व है कि डॉ बाबासाहब अम्बेडकर हमारे प्रेरणा स्रोत है।
More Stories
18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का शत-प्रतिशत प्रथम डोज का टीकाकरण कराने वाला महासमुन्द जिले का पहला गांव बना अर्जुण्ड
पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर नम आंखों से दी गयी श्रद्धांजलि..!
न भाजपा न कांग्रेस, बसना नगर पंचायत में निर्दलीयों को मिला बहुमत