रायपुर 20 मई 2020। पिछले दो दिन छत्तीसगढ़ के लिए कोरोना अच्छी खबर लेकर नहीं आया. लगातार दूसरे दिन 14 मरीज संक्रमित पाए गए. जबकि कल करोना के प्रदेश में 25 दिन तक मरीज पाए गए थे. मतलब दो दिनों में ही 29 संक्रमित मरीज प्रदेश में पाए गए है.
कोरोना के बिलासपुर में 5 नये मरीज मिले हैं। बिलासपुर में मिले सभी प्रवासी मजदूर हैं, जो हाल ही में दूसरे प्रदेश से लौटे हैं। जानकारी के मुताबिक सभी पहले से ही क्वारंटीन में थे। दूसरे प्रदेश से आने के बाद सभी के सैंपल RTPCR टेस्ट के लिए रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भेजा गया था, जहां उनकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। जानकारी के मुताबिक पॉजेटिव आये मरीजों में 4 तखतपुर और 1 मस्तूरी के रहने वाले हैं।
आज किस जिले में मिले कितने मरीज
1 बिलासपुर – 5
2. रायगढ़ -3
3. बलौदाबाजार – 2
4. बालोद – 2
5. सरगुजा -1
6. राजनांदगाव -1
प्रदेश में कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 115पहुंच गयी है, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 56 हो गयी है। प्रदेश में 59 मरीज स्वस्थ्य होकर अब अपने घरों में लौट चुके हैं।
More Stories
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ में बंधक बनाए गए असम के वन भैंसों की कोर्ट से गुहार… हमें वापस असम भिजवाए… कोर्ट ने सुनी गुहार जारी किया केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस…
मंत्रालय में बैठे सूचना के नोडल विभाग के जन सूचना अधिकारियों को लगी एक लाख रूपये की पेनल्टी…मनमानी धाराएं लगाई और नोटशीट की कॉपी देने से मना किया था…आयोग ने कहा अपने अधिकारियों को ट्रेनिंग दें.