भोपाल,25 अप्रैल 2020. भोपाल राजधानी भोपाल में लॉकडाउन के बीच इतवारा इलाके के तिलक मार्केट में आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार थोड़ी ही देर में आग से 10 दुकानें और उनमें रखा लाखों का सामान जल गया।
14 दमकल गाड़ियां और 2 घंटे मसक्कत से आग में पाया काबू
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर फाइटर बड़ी दमकल की 8 गाड़ियां, 5 वाॅटर सप्लाई टैंकर और बीएचइर्एल फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। नुकसान कितना हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है। घटना दोपहर 2 बजे की है। यह इलाका घनी बस्ती में आता है। अंदाजा लगाया जा रहा कि कई लाखों का सामान जल गया है. आग से कूलर, टेंट, फर्नीचर और कपड़े की 10 दुकानें जली हैं।
शर्त सर्किट से लगी आग
आसपास के लोगों से बातचीत के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया। आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और मदद के लिए चिल्लाने लगे। आग की लपटों को दूर तक देखा गया। मामले की पुलिस अभी विवेचना कर रही है.
More Stories
कोरोनाकाल में मध्यप्रदेश के 19000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, स्वास्थ्य विभाग की हालत ख़राब , शिवराज पर वादा खिलाफी का आरोप
सरकारी कागजो में बनी सीमेंट की सड़क खोज रहे 300 ग्रामीण ? प्रधामंत्री से मदत की अपील
ऑनलाइन पढाई बनी जी का जंजाल: महिला टीचर ने ऑनलाइन क्लास में चला दी पोर्न फिल्म, मामला पंहुचा थाने…