रायपुर 18 मार्च 2020। लॉक डाउन में महिलाओ के लिये खुसखबरी है. करीब दो महीने बाद अब राजधानी रायपुर में मंगलवार से सैलून और ब्यूटी पार्लर खुल जायेंगे।
हालांकि छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पहले ही ब्यूटी पार्लर और सैलून को खोलने की इजाजत दे दी गयी थी, लेकिन रायपुर में इसे बंद रखा गया था। अब राजधानी में भी खुलेगा
सैलून और ब्यूटी पार्लर के साथ-साथ पान-गुटखा की दुकानें भी कल से खुल जायेगी। इसके संचालन पर भी राजधानी रायपुर में लंबे समय से प्रतिबंध लगा था। हालांकि इन दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा।
जिला प्रशासन ने ब्यूटी पार्लर और सैलून संचालकों को सख्त हिदायत दी है कि वो अपने दुकानों में भीड़ इकट्ठा नहीं होने देंगे, मतलब लोगों को इंतजार नहीं करायेंगे। वहीं सैलून और पार्लर के हर सामान को भी सैनिटाइज करना होगा। दुकान के संचालन का वक्त सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रखा गया है।
साभार NPG
More Stories
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ में बंधक बनाए गए असम के वन भैंसों की कोर्ट से गुहार… हमें वापस असम भिजवाए… कोर्ट ने सुनी गुहार जारी किया केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस…
मंत्रालय में बैठे सूचना के नोडल विभाग के जन सूचना अधिकारियों को लगी एक लाख रूपये की पेनल्टी…मनमानी धाराएं लगाई और नोटशीट की कॉपी देने से मना किया था…आयोग ने कहा अपने अधिकारियों को ट्रेनिंग दें.