अंबिकापुर 11 जून 2020। बीईओ ऑफिस का बाबो मृत शिक्षक के जीपीएफ और ग्रेच्यूटी समेत अन्य देयक के भुगतान के एवज में पैसे की डिमांड कर रहा था। घूसखोर लेखापाल को आज ACB ने 10 हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लेखापाल का नाम पटेल राम राजवाड़े हैं, जो लेखापाल सरगुजा जिले के लुंड्रा बीईओ दफ्तर में पदस्थ है।
मृत शिक्षक की बेटी की शिकायत ने शिकायत किया है कि पिछले चार सालों में दिवंगत शिक्षक के जीपीएफ और ग्रेच्यूटी समेत अन्य बकाये का भुगतान नहीं हो पाया था, लेखापाल बार-बार पैसे की डिमांड कर परिजनों को दौड़ा रहा था। शिकायत करने वाली दिवंगत शिक्षक की बेटी का नाम निर्मला राजवाड़े हैं।
चार साल से परेशान दिवंगत की बेटी ने इस मामले में ACB से शिकायत की थी। जिसके बाद बुधवार को एसीबी ने लेखापाल पटेल राम राजवाड़े को 10 हजार रूपये लेते रगे हाथो गिरफ्तार कर लिया।
क्या है मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार लुंड्रा क्षेत्र देवरी प्राइमरी स्कूल में सूरजपुर जिले के डेडरी, सलका निवासी परमेश्वर राम राजवाड़े हेडमास्टर के पद पर पदस्थ थे। 26 अप्रैल 2016 में उपकी आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। प्रधानपाठक के निधन के चार साल बाद भी उन्हें ना तो जीपीएफ, ना ग्रेच्यूटी और ना ही अन्य बकाया राशि मिल पायी थी। इसी बीच पिछले दिनों लेखापाल ने 10 हजार की डिमांड कर आश्वस्त किया कि वो उनका काम करा देगा। निर्मला ने अपनी शिकायत में बताया कि जीपीएफ, ग्रेच्यूटी व ग्रुप इंश्योरेंस के लिए पहले ही उसे 5 हजार रुपये वो दे चुकी है। अब अवकाश नकदीकरण के एवज में वो 50 हजार मांगने लगा, हालांकि बाद में वो 10 हजार रुपये में काम करने पर राजी हो गया।
More Stories
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ में बंधक बनाए गए असम के वन भैंसों की कोर्ट से गुहार… हमें वापस असम भिजवाए… कोर्ट ने सुनी गुहार जारी किया केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस…
मंत्रालय में बैठे सूचना के नोडल विभाग के जन सूचना अधिकारियों को लगी एक लाख रूपये की पेनल्टी…मनमानी धाराएं लगाई और नोटशीट की कॉपी देने से मना किया था…आयोग ने कहा अपने अधिकारियों को ट्रेनिंग दें.