रायपुर, 01 अप्रैल 2020, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने एक मार्च के बाद विदेशों से छत्तीसगढ़ आए सभी लोगों को अनिवार्य रूप से कोरोना टेस्ट कराए जाने का निर्णय लिया है। विभाग के सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह ने सभी जिला कलेक्टरों को इस संबंध में जारी निर्देश में विदेश से आने वाले सभी लोगों का तत्काल सैंपल संग्रहण कर कोरोना वायरस की जांच के लिए अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान रायपुर (एम्स) भिजवाने के निर्देश दिए हैं। एक मार्च के बाद विदेशों से छत्तीसगढ़ राज्य में आने वालों की सूची पहले ही सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जा चुकी है।
More Stories
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ में बंधक बनाए गए असम के वन भैंसों की कोर्ट से गुहार… हमें वापस असम भिजवाए… कोर्ट ने सुनी गुहार जारी किया केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस…
मंत्रालय में बैठे सूचना के नोडल विभाग के जन सूचना अधिकारियों को लगी एक लाख रूपये की पेनल्टी…मनमानी धाराएं लगाई और नोटशीट की कॉपी देने से मना किया था…आयोग ने कहा अपने अधिकारियों को ट्रेनिंग दें.