


ब्रिटेन, 06 अप्रैल 2020. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को कोरोना वायरस के 10 दिन बाद रिपोर्ट फिर से पॉजिटव आने के कारण अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा कि यह “एहतियाती कदम” है क्योंकि प्रधानमंत्री में लगातार वायरस के लक्षण पाए गए हैं। प्रवक्ता ने कहा, “प्रधानमंत्री ने अपने सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) कर्मचारियों को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद दिया और जनता से आग्रह किया कि वे घर पर रहें।
गौरतलब है कि इससे पहले ब्रिटेन को पीएम ने सोशल मीडिया में अपनी बीमारी के बारे में बताया था और ट्विटर पर लिखा था, ‘‘ पिछले 24 घंटे में मुझे हल्के लक्षण उभरे और टेस्ट पॉजिटिव आया है। अब मैं खुद को पृथक कर रहा हूं । लेकिन ऐसे समय में जब हम कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं मैं वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सरकार का नेतृत्व करता रहूंगा। आपको बता दें कि ब्रिटेन में इस महामारी से 47 हजार लोग संक्रमित है और करीब 5 हजार लोगों की मौत हो गई है। इस समय ब्रिटेन में ताबूत और शव को रखने पॉलीथिन बैग की कमी हो गयी है.
More Stories
शालीमार कार्प लिमिटेड की ऊँची उड़ान: कंपनी अब रोड निर्माण में, विश्व स्तरीय हाई टेक रायपुर से विशाखापट्नम 6 लेन राष्ट्रीय राजमार्ग रोड का निर्माण किया प्रारम्भ, 1039 करोड़ रूपये का कार्य 2025 तक करेगी पूरा
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ के प्रशिद्ध दंतेश्वरी मंदिर के सामने डंकनी नदी को प्रदूषित करने का मामला नितिन सिंघवी लेकर पहुचे हाई कोर्ट….. कोर्ट ने कहा पर्यावरण संरक्षण मंडल याचिकाकर्ता की शिकायत पर निर्णय ले.