रायपुर 24 जुलाई 2020। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अँगूर के गुच्छा जैसे कोरोना के मरीज मिला रहे है.. लॉक डाउन के बाबजूद छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की रफ्तार थमती नहीं दिख रही है। लगातार मरीजों के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी ही दिख रही है। राजधानी रायपुर में आज भी कोरोना मरीजों के बड़े भयावह आंकड़े सामने आये हैं। रायपुर में आज 164 संक्रमित मिले हैं। बता दें कल राजधानी में 205 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले थे.
प्रदेश में आंकड़ा पहुंचा 6731
प्रदेश में कल यानि गुरुवार को 371 मरीजों के बाद आज 338 कोरोना पॉजेटिव केस मिले हैं। इन आंकड़ों के साथ प्रदेश में कुल एक्टिव केस 2128 हो गया है। वहीं कुल मरीजों का आंकड़ा 6731 पहुंच गया है।
मौत का आंकड़ा पहुंचा 36, आज दो मौत
प्रदेश में दो कोरोना संक्रमित की आज मौत भी हुर्ई है। प्रदेश में अब कुल 36 लोगों की मौत हो चुकी है।
30 वर्षीय महिला की मौत
आज रायपुर के आंबंडेकर अस्पताल में भर्ती 30 वर्षीय बलौदाबाजार की महिला की मौत हुई है। वहीं रायपुर के 33 वर्षीय एक पुरूष की भी आज मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में आज कुल 180 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।
आज जिलों की स्थिति
- रायपुर में आज 164 संक्रमित मिले हैं। 2. राजनांदगांव में 28,
- दुर्ग में 19,
- बस्तर में 18,
- कांकेर में 15,
- कोंडांगांव 14
- कोरबा में 14
- बलरामपुर में 11,
- रायगढ़ में 10,
- बीजापुर 9,
- सरगुजा में 9
- सूरजपुर में 8,
- जांजगीर में 06,
- बालोद, बलौदाबाजार, बिलासपुर, दंतेवाड़ा 2-2,
- महासमुंद व गरियाबंद 1-1 मरीज मिले हैं।
More Stories
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ में बंधक बनाए गए असम के वन भैंसों की कोर्ट से गुहार… हमें वापस असम भिजवाए… कोर्ट ने सुनी गुहार जारी किया केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस…
मंत्रालय में बैठे सूचना के नोडल विभाग के जन सूचना अधिकारियों को लगी एक लाख रूपये की पेनल्टी…मनमानी धाराएं लगाई और नोटशीट की कॉपी देने से मना किया था…आयोग ने कहा अपने अधिकारियों को ट्रेनिंग दें.