


दिल्ली, 06 मार्च 2020. भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों का औसत हर रोज तेजी से बढ़ रहा है। देश में पिछले 12 घंटे में ही 490 मामले कोरोना वायरस से संक्रमित आये हैं। जिसके बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4067 पर पहुंच गया है। जबकि 109 लोगों की मौत हो चुकी है। देश के आर्थिक प्रदेश महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से हालात खराब हो चुके हैं। आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में 406 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि पूरे प्रदेश में 748 संक्रमित पाए गए हैं। महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मामले तमिलनाडु और दिल्ली में सामने आए हैं। देश के टॉप तीन प्रदेशों में संक्रमण के 1800 से अधिक मामले आ चुके हैं।
दूसरी तरफ पूरे भारत में अभी तक 4067 संक्रमित मिले हैं। इनमें से 291 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 3666 लोगों का अस्पतालों में उपचार चल रहा है। कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ रहा भारत में 31 मार्च तक सिर्फ 49 लोगों की मौत हुई थी। लेकिन पांच दिन के भीतर 109 लोगों की मौत का आंकड़ा आ गया है।
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के लिए राहत भरी खबर है यहाँ पिछले 24 घंटे में कोई नया केस नहीं आया है. वही अब तक कुल 10 प्रकरण में 8 ठीक हो चुके हैं. जिनकी अस्पताल से छुट्टी हो गयी है.
More Stories
शालीमार कार्प लिमिटेड की ऊँची उड़ान: कंपनी अब रोड निर्माण में, विश्व स्तरीय हाई टेक रायपुर से विशाखापट्नम 6 लेन राष्ट्रीय राजमार्ग रोड का निर्माण किया प्रारम्भ, 1039 करोड़ रूपये का कार्य 2025 तक करेगी पूरा
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ के प्रशिद्ध दंतेश्वरी मंदिर के सामने डंकनी नदी को प्रदूषित करने का मामला नितिन सिंघवी लेकर पहुचे हाई कोर्ट….. कोर्ट ने कहा पर्यावरण संरक्षण मंडल याचिकाकर्ता की शिकायत पर निर्णय ले.