पेंड्रा
39 हाथियों का एक झुंड अचानक मरवाही के जंगलों में पहुंच गया है। रविवार शाम को इस झुंड को इलाके में पहली बार देखा गया। हाथियों के झुंड ने कई किसानों की फसलों को चौपट कर दिया है
सोमवार की सुबह वनमंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले उसाड़ के सात किसानों की धान, अरहर, गन्न्ा व मक्के की फसल नष्ट कर दिया। हाथियों की मौजूदगी से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इधर विभाग भी सतर्क हो गया और वनकमियों को सभी गांवों में भेजकर समझाइश दी जा रही है, ताकि वह दल की तरफ न जाए और घर पर ही रहे।जिन सात किसानों के फसल को नुकसान पहुंचाय वह मरवाही वन परिक्षेत्र के उसाड़ बीट अंतर्गत है
वन विभाग की टीम हाथियों के इस झुंड पर नजर बनाए हुए है। विभाग की ओर से बताया गया कि झुंड में कई बच्चे भी हैं। रविवार की शाम को ही दल में एक हथिनी ने एक और बच्चे को जन्म दिया है। जिससे इस दल की संख्या बढ़कर 40 पहुंच गई है। हथिनी ने बच्चे को जन्म दिया है, इसलिए अनुमान है कि झुंड अगले कई दिनों तक इसी इलाके में रह सकता है। जानकार ये भी बताते हैं कि जिस झुंड में छोटे बच्चे होते हैं,
More Stories
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ के प्रशिद्ध दंतेश्वरी मंदिर के सामने डंकनी नदी को प्रदूषित करने का मामला नितिन सिंघवी लेकर पहुचे हाई कोर्ट….. कोर्ट ने कहा पर्यावरण संरक्षण मंडल याचिकाकर्ता की शिकायत पर निर्णय ले.
छत्तीसगढ़ में बंधक बनाए गए असम के वन भैंसों की कोर्ट से गुहार… हमें वापस असम भिजवाए… कोर्ट ने सुनी गुहार जारी किया केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस…