रायपुर, 03 अप्रैल 2020. लॉकडाउन के बाद आखिरकार प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में शराब दुकान खोलने का आदेश जारी कर दिया। प्रदेश में ग्रीन, आरेंज और रेड जोन में सोमवार यानि 4 मई से शराब दुकान खुलेंगी, लेकिन शराब दुकान संचालकों को इसमें केंद्र सरकार के गाइनलाइन व शर्तों का पालन करना होगा। वाणिज्यिकर विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है।
विभाग से जारी आदेश के मुताबिक शराब दुकानों को सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक अथवा जिले में निर्धारित की गई लॉकडाउन की अवधि तक खोली जा सकेंगी। वर्तमान में फुटकर शराब दुकानों को देशी/विदेशी 2 बोतल व बीयर के क्रय हेतु 4 बोतल निर्धारित है।
लाकडाउन के दौरान दुकान में होने वाली भीड़ में कमी लाने के उद्देश्य से देशी-विदेशी शराब बिक्री की सीमा 3000 एमएल तथा बीयर की विक्रमय सीमा को 6 क्वार्टर बोतल किया गया है। हालांकि ग्राहक के विक्रय काउंटर से खरीदने वाली शराब 5000 एमएल से अधिक नहीं होगी
सोशल डिस्टेंसिंग के उद्देश्य से डिलीवरी ब्वाय के माध्यम से शराब दी जाएगी। इस बाबत डिलीवरी ब्वाय की नियुक्ति की जाएगी।



More Stories
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ में बंधक बनाए गए असम के वन भैंसों की कोर्ट से गुहार… हमें वापस असम भिजवाए… कोर्ट ने सुनी गुहार जारी किया केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस…
मंत्रालय में बैठे सूचना के नोडल विभाग के जन सूचना अधिकारियों को लगी एक लाख रूपये की पेनल्टी…मनमानी धाराएं लगाई और नोटशीट की कॉपी देने से मना किया था…आयोग ने कहा अपने अधिकारियों को ट्रेनिंग दें.