बिलासपुर, 18 अप्रैल 2020। देशभर में सोशल डिस्टेंसिंग के लिये प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री, अधिकारी अपील करके थक गए हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें. लेकिन ऐसे में भी देह व्यापार करने वाले प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री की अपील को दरकिनार करते हुए अपना धंधा जारी रखें हैँ. ऐसे में सोशल डिस्टेंस तो दूर फिजिकल डिस्टेंस भी बनाए रखना बड़ा मुश्किल है.
कोरोना लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में बिलासपुर पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक महिला दलाल सहित दो लड़की व एक लड़के को गिरफ्तार किया है। यह मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के चांटीडीह इलाके की है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 स्कूटी व 4 नग मोबाइल जब्त किया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।
इस आपात स्थिति में भी ऐसी घटना का खुलासा होने पर लगता है कि आरोपितों को ना तो कोरोना का डर है और ना ही सोशल व फिजिकल डिस्टेंस का खतरा।
More Stories
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ में बंधक बनाए गए असम के वन भैंसों की कोर्ट से गुहार… हमें वापस असम भिजवाए… कोर्ट ने सुनी गुहार जारी किया केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस…
मंत्रालय में बैठे सूचना के नोडल विभाग के जन सूचना अधिकारियों को लगी एक लाख रूपये की पेनल्टी…मनमानी धाराएं लगाई और नोटशीट की कॉपी देने से मना किया था…आयोग ने कहा अपने अधिकारियों को ट्रेनिंग दें.