रायपुर, 03 मार्च 2020. कोरोना के खौफ के चलते बाजार में बढ़ती सैनिटाइजर और मास्क की बेहद कमी देखी जा रही है। ऐसे में कुछ लोग कालाबाजारी और मिलावट खोरी के फेर में लगे हुए हैं।
रायपुर पुलिस और ड्रग डिपार्टमेंट की संयुक्त टीम ने दलदल सिवनी में एक नकली सेनेटाइजर बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया। अफसरों ने यहां एक गोदाम में छापा मारकर 17 ड्रम में 1400 लीटर केमिकल बरामद किया है।
दरअसल, ड्रग विभाग को सूचना मिली थी कि दलदल सिवनी इलाके में स्थित एक गोदाम के अंदर नकली सेनेटाइजर बनाने में इस्तेमाल होने वाले केमिकल को बड़ी मात्रा में रखा गया है। ड्रग विभाग ने पुलिस के साथ जब गोदाम पर छापा मारा। वहां से टीम को 17 ड्रम में 1400 लीटर हैड्रोब्रोमिक केमिकल बरामद किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गोदाम मयूर सचदेव का है। पुलिस के मुताबिक मयूर सचदेव ने बताया कि नीलेश गुप्ता ने इस केमिकल को गोदाम में रखवाया था। बताया जा रहा है कि हैड्रोब्रोमिक केमिकल बहुत ही खतरनाक केमिकल होता है। इसका इस्तेमाल नकली सेनेटाइजर बनाने में होना था। बीते दिनों इसी इलाके के एक प्लांट में ड्रग डिपार्टमेंट के अफसरों ने छापा मारा था। यहां बिना लाइसेंस लिए ही सेनेटाइजर बनाने का काम चल रहा था।
More Stories
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ में बंधक बनाए गए असम के वन भैंसों की कोर्ट से गुहार… हमें वापस असम भिजवाए… कोर्ट ने सुनी गुहार जारी किया केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस…
मंत्रालय में बैठे सूचना के नोडल विभाग के जन सूचना अधिकारियों को लगी एक लाख रूपये की पेनल्टी…मनमानी धाराएं लगाई और नोटशीट की कॉपी देने से मना किया था…आयोग ने कहा अपने अधिकारियों को ट्रेनिंग दें.