रायपुर
राजधानी के महिला थाना स्थित काउंसलिंग सेंटर में दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई है। पति और पत्नी के बीच हुए विवाद में काउंसलिंग (Counsling) पर पहुंचे रिश्तेदार आपस मे ही भीड़ गए। थाना प्रभारी सहित अन्य स्टॉफ बीच-बचाव कर मामला को शांत कराया।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को कालीबाड़ी चौक के पास ट्रैफिक थाना बिल्डिंग में चलाए जा रहे काउंसलिंग सेंटर में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद को लेकर देवांगन परिवार काउंसलिंग में पहुंचते हैं। थाने में आते ही दोनों पक्ष एक दूसरे पर ताने कसने लगे हंगामा इस कदर बढ़ गया कि परिवार के बीच आपसी झड़प हो गई.और इसी वजह से दोनों गुटों में मारपीट हो गई। इस घटना में नागेंद्र देवांगन, धनेश देवांगन, सरिता देवांगन ने मिलकर अपने ही परिजन यशवंत देवांगन और राजेश देवांगन पर हमला कर दिया। इस घटना में यशवंत देवांगन को चोटें भी आई हैं।
More Stories
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ के प्रशिद्ध दंतेश्वरी मंदिर के सामने डंकनी नदी को प्रदूषित करने का मामला नितिन सिंघवी लेकर पहुचे हाई कोर्ट….. कोर्ट ने कहा पर्यावरण संरक्षण मंडल याचिकाकर्ता की शिकायत पर निर्णय ले.
छत्तीसगढ़ में बंधक बनाए गए असम के वन भैंसों की कोर्ट से गुहार… हमें वापस असम भिजवाए… कोर्ट ने सुनी गुहार जारी किया केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस…