रायपुर। राजधानी में पिछले दो दिन से कोवैक्सीन को लेकर अकाल पड़ा हुआ है. यहां लोग अपने सेकंड डोज को लगवाने के लिए कई सारी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. लोग आते हैं और बिना वैक्सीन लगवाए ही लौट जाते हैं. क्योंकि वैक्सीनेशन सेंटरों में कोवैक्सीन है ही नहीं. वैक्सीनेशन की इस तरह की कमी को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. साथ ही इस तरह वैक्सीनेशन के लिए कब तक भटकना पड़ेगा. इस पर भी कोई जवाब लोगों को अब तक नहीं मिला है.
केन्द्र के राष्ट्रीय महा अभियान का वैक्सीन की कमी के कारण लोग वैक्सीन केंद्र से भटकने को मजबूर हैं वहीं सेकेंड डोज के लिए भटक रहे लोगों ने सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि जब भी आते हैं वैक्सीन सेंटर में कोवैक्सीन की कमी रहती है. या फिर एक-दो घंटों में ही खत्म हो जाती है.
More Stories
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ के प्रशिद्ध दंतेश्वरी मंदिर के सामने डंकनी नदी को प्रदूषित करने का मामला नितिन सिंघवी लेकर पहुचे हाई कोर्ट….. कोर्ट ने कहा पर्यावरण संरक्षण मंडल याचिकाकर्ता की शिकायत पर निर्णय ले.
छत्तीसगढ़ में बंधक बनाए गए असम के वन भैंसों की कोर्ट से गुहार… हमें वापस असम भिजवाए… कोर्ट ने सुनी गुहार जारी किया केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस…