दमोह, 23 अप्रैल 2020: मध्य प्रदेश के दमोह में एक बार फिर से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई हैै जहां 7 साल की बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म किया गया है. इतना ही नहीं रेप करने के बाद भी दरिंदे बाज नहीं आए. रेप के बाद दरिंदों ने मासूम की आंखें भी फोड़ डाली. और हाथ पैर बांधकर खेत में फेंक दिया.
बच्ची की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहा से जबलपुर रेफर किया गया है. आक्रोशित लोगों ने थाने के सामने जमकर अपना आक्रोश दिखाया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र बंतीपुर गांव की है.
एक तरफ जहां पूरा देश महामारी के दौर में परेशान है तो वहीं कुछ दरिंदे ऐसे वारदात को अंजाम दे रहे हैं. मासूम का रेप करने के बाद भी जब उनका जी नहीं भरा तो उसकी आंखें भी फोड़ डाली.
जिला के एसपी हेमंत चौहान ने मीडिया वो बताया कल शाम बच्ची घर के बाहर खेल रही थी तभी वह अचानक लापता हो गयी उसे आसपास ढूढ़ने का प्रयास किया गया लेकिन वन नहीं मिली इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. खोजबीन के बाद आज सुबह वह पास के खेत में मरणासन्न हालत में मिली जिसके हाथ पर बैठे हुए थे. सभी आरोपी फरार हैँ.
More Stories
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ के प्रशिद्ध दंतेश्वरी मंदिर के सामने डंकनी नदी को प्रदूषित करने का मामला नितिन सिंघवी लेकर पहुचे हाई कोर्ट….. कोर्ट ने कहा पर्यावरण संरक्षण मंडल याचिकाकर्ता की शिकायत पर निर्णय ले.
छत्तीसगढ़ में बंधक बनाए गए असम के वन भैंसों की कोर्ट से गुहार… हमें वापस असम भिजवाए… कोर्ट ने सुनी गुहार जारी किया केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस…