रायपुर, 29 मार्च 2020, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 29 मार्च शाम को जारी ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार राज्य मे अब तक 7 मरीज कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैँ.
अब तक की रिपोर्ट मे सबसे ज्यादा रायपुर मे 4 मरीज कोरोना के मरीज है वही राजनांदगाव, दुर्ग और बिलासपुर मे 1-1 मरीज कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैँ.
राज्य मे सबसे अधिक राजधानी मे 297 सैंपल लिये गए हैँ. जिनमे से 293 निगेटिव पाए गए हैँ. पूरे राज्य मे अब तक 488 सैंपल लिये गए जिनकी रिपोर्ट आ चुकी है. 33 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकि है.
पढ़िए जिलावार पूरी रिपोर्ट..



More Stories
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ में बंधक बनाए गए असम के वन भैंसों की कोर्ट से गुहार… हमें वापस असम भिजवाए… कोर्ट ने सुनी गुहार जारी किया केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस…
मंत्रालय में बैठे सूचना के नोडल विभाग के जन सूचना अधिकारियों को लगी एक लाख रूपये की पेनल्टी…मनमानी धाराएं लगाई और नोटशीट की कॉपी देने से मना किया था…आयोग ने कहा अपने अधिकारियों को ट्रेनिंग दें.