रीवा/भोपाल। st/sc एक्ट के विरोध में देश भर में चल रहे विरोध में भोपाल में सपाक्स की 30 सितंबर को बड़ी रैली हुई थी, जिसके बाद से जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसी क्रम में st/sc एक्ट के विरोध में 2 अक्टूबर को सवर्ण सेना और सर्व समाज की वाहन रैली रैली निकाली जाएगी।
ब्राम्हण संघ के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि जिला प्रशासन से विधिवत विरोध रैली प्रदर्शन के लिए अनुमति ली गयी है। SDM और CSP के साथ हुई बैठक में देर शाम अनुमति प्रदान की गई है।
श्री शुक्ला ने कार्यक्रम का विवरण देते हुए कहा कि दिनांक-2 अक्टूबर, सुबह 11 बजे सिरमौर चौक से सुरु होगी जिसका समापन,विवेकानंद पार्क रीवा में होगा।
मीटिंग में सवर्ण सेना के संस्थापक और सर्व कल्याणकारी ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शुक्ला शामिल हुये, करनी सेना से राजेश सिंह परशुराम राम सेना से जितेंद्र शर्मा सर्व कल्याणकारी ब्राह्मण संघ से अमित मिश्रा अतुल चतुर्वेदी अजय पांडेय अमित मिश्रा भोला मिश्रा मनीष दिवेदी रोहित दुबे हिंदू समाज पार्टी से शिवप्रसाद शुक्ला इसके अलावा महाकाल संघ, विप्र संघ, अखिल भरतीय ब्राह्मण सभा क्षत्रिय समाज, वैश्य समाज, सोनी समाज, हलवाई समाज का समर्थन भी मिला।
कार्यक्रम का विवरण
11 बजे रैली डी .जे .के साथ सभी वाहन के साथ शुरू होगी जो क्रमशः सिरमौर चौराहा , अम्हीया रोड , नाला के पास से टर्न होकर शिल्पी प्लाजा , प्रकाश चौराहा , घोड़ा चौराहा , जय स्तम्भ , पुराना बस स्टेंड , विवेकानंद पार्क में प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ समापन।
More Stories
शालीमार कार्प लिमिटेड की ऊँची उड़ान: कंपनी अब रोड निर्माण में, विश्व स्तरीय हाई टेक रायपुर से विशाखापट्नम 6 लेन राष्ट्रीय राजमार्ग रोड का निर्माण किया प्रारम्भ, 1039 करोड़ रूपये का कार्य 2025 तक करेगी पूरा
हाथियों से हुई फसल नुकसान का मुआवजा राशि बढ़ाने वन मंत्री से नितिन सिंघवी ने उठाई मांग…..कहा: असफलता छुपाने के लिए हाथियों के विरुद्ध मिडिया में प्रचार कर रहे अधिकारी की शिकायत, सुझाव दिए, हाथियों को रेडियो कालर लगायें
छत्तीसगढ़ के प्रशिद्ध दंतेश्वरी मंदिर के सामने डंकनी नदी को प्रदूषित करने का मामला नितिन सिंघवी लेकर पहुचे हाई कोर्ट….. कोर्ट ने कहा पर्यावरण संरक्षण मंडल याचिकाकर्ता की शिकायत पर निर्णय ले.